बताते हैं कि इफ्तिखारुद्दीन बहुत शांत और सरल स्वभाव के दिखने वाले अफसर हैं, मगर धर्म को लेकर उनकी कट्टरता किसी से छिपी नहीं है। ये उनके पहनावे और रहन-सहन से भी देखने को मिलता है। उनके कपड़े पहनने से लेकर दाढ़ी रखने का तरीका बाकी IAS अफसरों से अलग बनाता है। चेहरे पर लंबी दाढ़ी और टखने से थोड़ी ऊपर पैंट उठी देखने को मिलती है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इफ्तिखारुद्दीन लोगों से ज्यादा घुलते-मिलते नहीं थे। किसी भी सवाल के जवाब में वे नपे-तुले शब्दों में बात करते थे। 3 साल पहले तक कानपुर में तैनाती के दौरान उनके सरकारी आवास पर बहुत कम लोगों की एंट्री थी। यूपी के एक पत्रकार दावा करते हैं कि इफ्तिखारुद्दीन अखिलेश सरकार के वक्त काफी ताकतवर रहे। तब उन्हें हमेशा बड़ी पोस्टिंग मिली। कानपुर में ही वे करीब 8 साल तक अलग-अलग पदों पर रहे।