दरअसल, यह मार्मिक घटना बहराइच जिला अस्पताल की है। जहां महिला को सांस लेने में दिक्कत होने पर इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था। महिला इमरजेंसी वार्ड में भर्ती थी। लेकिन काफी देर होने के बाद भी ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। अस्पताल प्रशासन ने हाथ खड़े किए तो लाचार बेटियां अपनी मां की जान बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डालकर उनको बचाने में जुट गईं।