तड़पती मां को मुंह से ऑक्सीजन देती रहीं बेटियां, जान जोखिम में डाली लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था

Published : May 02, 2021, 01:58 PM IST

बहराइच (उत्तर प्रदेश). कोरोना महामारी की दूसरी लहर में रोजाना हजारों लोगों की सांसे थम रही हैं। लेकिन इतने दिन होने के बाद भी सरकारी व्यवस्था वैसी की वैसी बनी हुई हैं। जहां दर्जनों मरीज ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं। इसी बीच यूपी के बहराइच में वह भयानक मंजर देखने को मिला है, जिसे देखकर हर किसी का कलेजा फट जाएगा। यहां एक अस्पताल में भर्ती एक महिला को ऑक्सीजन न मिलने पर उसकी दो बिटियां मां को मुंह से सांस देने पर विवश हो गईं। वह अपनी जान खतरे में डालकर मां के ऑक्सीजन देने के प्रयास करती रहीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सबकुछ करने बाद भी वह उनकी जान नहीं बचा सकीं।

PREV
14
तड़पती मां को मुंह से ऑक्सीजन देती रहीं बेटियां, जान जोखिम में डाली लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था


दरअसल, यह मार्मिक घटना बहराइच जिला अस्पताल की है। जहां महिला को सांस लेने में दिक्कत होने पर इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था। महिला इमरजेंसी वार्ड में भर्ती थी। लेकिन काफी देर होने के बाद भी ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। अस्पताल प्रशासन ने हाथ खड़े किए तो लाचार बेटियां अपनी मां की जान बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डालकर उनको बचाने में जुट गईं।
 

24


सोशल मीडिया पर इस मार्मिक घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां लोग सरकार और सरकारी व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। साथ ही कई लोग कह रहे हैं कि अब तो अस्पताल जाकर ही मरना है। कई कह रहे हैं कि  ''यह लोग सिलेंडर तो खरीदने में नाकाम हैं, लेकिन अपनी सांस से ही स्वजन को जीवन देने के प्रयास में हैं''। 

34


वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ''बहराइच के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने की वजह से एक बेटी अपनी मां को अपने मुंह से ऑक्सीजन दे रही है, मुझे तो समझ मे नही आ रहा है कि रोज हवाई जहाज से लेकर ट्रेनों पर लाद लादकर यूपी में मंगवाई जाने वाली ऑक्सीजन जा कहाँम रही है'' ?

44


बता दें कि इस तरह की दुखद घटना कुछ दिन पहले आगरा से सामने आई थी। जहां एक महिला के ऑटो में ही अपने पति के प्राण बचाने के लिए उनको मुंह से ऑक्सीजन देने के प्रयास में लगी थी। इसके बाद भी वह उनकी जान नहीं बचा सकी, अब एक ऐसा ही मामला बहराइच से सामने आया है।
 

Recommended Stories