दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के अल्फा टू के I-24 मकान में बुजुर्ग दंपती नरेंद्र नाथ (74) और उनकी पत्नी सुमन नाथ (65) रहते थे। जो कि पूर्व CM कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी थे। दंपति का बेटा रोहित अपनी पत्नी निधि के साथ एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी में रहता है। जबकि उनकी बेटी सोनू परिवार के साथ दिल्ली में रहती है। दोनों पति-पत्नी आसपास के इलाके के लोगों को फ्री में योग सिखाते थे। पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी का कभी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। फिर ऐसे में किसने उनकी हत्या की होगी। वहीं डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि इस डबल मर्डर को अंजाम दंपती का गला दबाकर दिया गया है।