बिग बी के फैन थे हिंदू महासभा नेता रंजीत बच्चन, लुक हेयर स्टाइल तक करते थे कॉपी
गोरखपुर (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार यानी 2 फरवरी की सुबह विश्व हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राजधानी में ये दूसरे हिंदू महासभा की हत्या की गई। इससे पहले कमलेश तिवारी की उनके आफिस में हत्या कर दी गई थी। जबकि रंजीत की मॉर्निंग वॉक के दौरान सरेआम गोली मारकर हत्या की गई।
मूल रूप से गोरखपुर के अहरौली पंचगांवा के रहने वाले रंजीत को साइकिलिंग का शौक था। 4 फरवरी 2002 को उन्होंने कालिंदी निर्मल शर्मा के साथ शांति सद्भावना मिशन को पूरा करने के लिए साइकिल यात्रा शुरू की थी।
दोनों भारत, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल और बर्मा के बॉर्डर एरिया तक गए थे। दोनों ने 132250 किमी की यात्रा तय कर भारत के 28 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की यात्रा पूरा की थी। 7 साल 10 महीने और 13 दिन तक लगातार चली उनकी यात्रा 18 दिसंबर 2009 को गोरखपुर के एमपी इंटर कॉलेज में खत्म हुई थी। बता दें, कालिंदी नाम साइक्लिंग को लेकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।
रंजीत के करीबी बताते हैं कि वो अमिताभ बच्चन के लुक और हेयर स्टाइल को कॉपी करते थे। वो बिग बी को अपना आदर्श मानते थे।
बताया जाता है कि रंजीत ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी को किसी वजह से विवाद के बाद छोड़ दिया था।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने इस हत्याकांड की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया है।