मथुरा (Uttar Pradesh ) । ब्रज की होली पूरी दुनिया में मशहूर है। वहां होली की खुमारी ऐसी है कि विदेशी भी महीनो मदमस्त रहते हैं। ऐसी ही मथुरा की होली की एक परम्परा है मथुरा के फालैन गांव की होली का, जो सतयुग से चली आ रही है। जी हां, यहां की परम्परा अनोखी है। यहां दहकते शोलों पर एक व्यक्ति को 19 कदम नंगे पांव चलना होता है। होलिका से उठती ऊंची आग की लपटें देखकर जब हर कोई दूर खड़ा हो जाता है उस समय एक शख्स को इन्ही दहकते अंगारों के बीच से निकलना होता है। जैसा कि सोमवार तड़के किया गया। जी हां यहां होलिका दहन के बाद मोनू पंडा जब धधकती होली के अंगारों से गुजरा तो वहां मौजूद लोग यह देखकर दंग रह गए। होली की इस अनूठी परंपरा के हजारों लोग साक्षी बने। इस दौरान होलिका माता और भक्त प्रह्लाद के जयकारों से गांव की गलियां गूंज उठीं।