मामला बाराबंकी जनपद के फतहापुर गांव का है। यहां श्रीराम गौतम (55) की पेड़ से बांध कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। श्रीराम गौतम का बेटा अपने पिता की जमीन को अपने नाम करवाने का दबाव काफी दिनों से बना रहा था, जिसमें वह सफल नहीं हो पा रहा था। शुक्रवार को एक बार फिर पिता और बेटे में जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया।