बाराबंकी में शर्मसार हुई इंसानियत, बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पिता को पेड़ से बांधा; फिर काट दिया गला

बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने पिता को पेड़ से बांध कर धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार बेटा अपने पिता की जमीन और संपत्ति अपने नाम लिखने का दबाव बना रहा था और इसको लेकर पूर्व में झगड़ा हो चुका था।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2020 2:23 PM
15
बाराबंकी में शर्मसार हुई इंसानियत, बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पिता को पेड़ से बांधा; फिर काट दिया गला

बेटे की हैवानियत के इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। आरोपी बेटा अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है।
 

25

मामला बाराबंकी जनपद के फतहापुर गांव का है। यहां श्रीराम गौतम (55) की पेड़ से बांध कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। श्रीराम गौतम का बेटा अपने पिता की जमीन को अपने नाम करवाने का दबाव काफी दिनों से बना रहा था, जिसमें वह सफल नहीं हो पा रहा था। शुक्रवार को एक बार फिर पिता और बेटे में जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया।
 

35

विवाद बढ़ा और मामला मारपीट तक पहुंच गया। जिसके बाद बेटा, अपने पिता को घर के बाहर लगे पेड़ तक घसीट लाया और उसी पेड़ में बांध दिया। फिर गुस्से में आकर पिता पर धारदार बड़े चाकू से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे श्रीराम की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद वो अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कातिलों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

45

स्थानीय ग्रामीण विक्रम ने बताया कि उन लोगों ने श्रीराम गौतम को पेड़ से बांधा और मनोज को बड़े चाकू से वार करते देखा है। जब वह लोग मनोज से पूछने लगे तो डराने के लिए उन पर भी झपटा और अपनी पत्नी के साथ भाग खड़ा हुआ।
 

55

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि थाना फतेहपुर इलाके के गांव फतहापुर में श्रीराम गौतम (उम्र 55 वर्ष) की हत्या उनके बेटे ने घरेलू विवाद के चलते कर दी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos