जिसकी मांग में भरता आज सिंदूर उसे ही खिलाया जहर, तड़पने पर दी इस तरह खौफनाक मौत

Published : Mar 01, 2020, 09:15 AM ISTUpdated : Mar 01, 2020, 09:17 AM IST

रायबरेली (Uttar Pradesh)। प्रेमी से पति बनने जा रहा शख्स शादी के चंद दिन पहले ही हत्यारा बन गया। अपनी होने वाली पत्नी को चचेरे भाई की मदद से जहर दे दिया, जब वह तड़पने लगी तो उसका गला दबाकर हत्या दी। इसके बाद उसके शव को बाइक से लाकर गांव के बाहर फेंक दिया। पकड़े जाने पर हत्यारोपी मंगेतर ने कहा कि वो होने वाली पत्नी की बढ़ती मांगों से परेशान हो चुका था इसलिए जान से मार डाला। बता दें कि दोनों के अफेयर को देखते हुए उनके परिवार वालों ने एक मार्च को शादी करानी की तिथि तय की थी। दोनों शादी की खरीददारी करने गए थे।  

PREV
15
जिसकी मांग में भरता आज सिंदूर उसे ही खिलाया जहर, तड़पने पर दी इस तरह खौफनाक मौत
गुरुबक्शगंज के पूरे फतेह बहादुर मजरे सुल्तानपुर खेड़ा गांव निवासी सारिका और मनोतोष कुमार यादव उर्फ बउआ पुत्र राम शंकर एक दूसरे को प्यार करते थे। लगभग सात वर्ष पहले रिश्तेदारी में शादी के दौरान इन दोनों की मुलाकात हुई थी। सारिका को डॉक्टर की पढ़ाई कराने का लालच देकर मनोतोष ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया था।
25
सारिका और मनोतोष कुमार यादव एक-दूसरे पर चरित्र को लेकर संदेह करने लगे। मनोतोष का संपर्क दूसरी महिला से हो गया और वह सारिका से दूर जाने लगा। ये बात घरवालों को पता चल चुकी थी, इसलिए उन्होंने इन दोनों की शादी तय कर दी थी।
35
हत्यारोपी मंगेतर मनतोष यादव ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी मंगेतर का किसी दूसरे के साथ भी अफेयर है। इसके साथ ही वो उस पर नर्सिंग की पढ़ाई और स्कूटी की मांग का भी दबाव बना रही थी। उसका कहना है कि इस तरह के दबाव से परेशान होकर उसने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
45
एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया की वारदात वाले दिन दोनों ने खरीदारी की इसी बीच मनतोष मौका पाकर सारिका को रतापुर के पास एक खाली कमरे में ले गया। वहीं पर उसने उसकी हत्या कर दी और फिर अपने ममेरे भाई के साथ बाइक पर मृतका को बैठा कर गांव के बाहर उसका शव फेंक आया। आरोपी ने मृतका को पहले सल्फास खिलाया और फिर उसका गला दबा कर हत्या कर दी।
55
26 फरवरी को गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के बदई का पुरवा गांव के फत्ते सिंह का पुरवा गांव के बाहर सारिका यादव का शव खेत में मिला था, जिसकी शादी आगामी एक मार्च को होनी थी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो शक की सुई उसके मंगेतर मनतोष यादव की तरफ घूमी, क्योंकि वो आखिरी बार उसके साथ देखी गई थी।

Recommended Stories