अनपढ़ पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था पति, रास्ते से हटाने के लिए क्राइम पेट्रोल देखकर बनाया ऐसा प्लान

बस्ती (Uttar Pradesh).  यूपी के बस्ती में कुआनो नदी में बरामद हुए महिला के शव का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। दरअसल पुलिस को बीते 8 सितंबर को नदी में बोरे में भरा एक युवती का शव बरामद हुआ था। इस मामले की जांच में पुलिस लगी थी। शव की शिनाख्त शोभावती(25) पत्नी श्रीशंकर के रूप में हुई थी। मामले में महिला के मायके वालों ने पति व उसके परिजनों के खिलाफ हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज करवाया था।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2020 6:17 AM IST
15
अनपढ़ पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था पति, रास्ते से हटाने के लिए क्राइम पेट्रोल देखकर बनाया ऐसा प्लान

बस्ती के वाल्टरगंज थाना के कृपालपुर गांव के पास कुआनो नदी में बोरे में मिली 25 वर्षीय शोभावती की लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक पति श्रीशंकर ने ही अनपढ़ पत्नी से छुटकारा पाने के लिए वारदात को अंजाम दिया फिर अपने चचेरे भाई और चाची की मदद से शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया।
 

25

पुलिस के मुताबिक शोभावती का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अनपढ़ थी। मोबाइल तक नहीं चला पाती थी। हत्यारोपी पति ने एग्रीकल्चर में बीएससी तक पढ़ाई की थी। शादी के बाद से ही पत्नी से नाखुश रहने वाले पति श्रीशंकर ने कई बार उसे छोड़ने की कोशिश की, लेकिन शोभावती पति के साथ ससुराल में रहना चाहती थी। उससे पीछा छुड़ाने के लिए पति श्रीशंकर ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली।
 

35

आरोपी ने पुलिस को बताया कि 6 सितंबर को भोर में ही पैर से लेकर गले व अन्य स्थानों पर वार कर उसने शोभावती की हत्या कर दी। हत्या की जानकारी उसके चचेरे भाई उमाशंकर यादव व चाची प्रेमशीला को थी। इन दोनों की मदद से उसी रात में शव को बोरे में भर बाइक पर लादकर श्रीशंकर गौर थाने के गटरापुल पर पहुंचा और कुआनो नदी में फेंक दिया था।
 

45

मंगलवार को वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में कृपालपुर के पास नदी में बोरे में शोभावती का शव बरामद हुआ। मायके पक्ष ने शव की शिनाख्त की। इसके बाद से शोभावती के भाई पैकोलिया थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमार यादव की तहरीर पर श्रीशंकर के साथ ही शव छिपाने में मदद करने वाले चचेरे भाई उमाशंकर यादव और चाची प्रेमशीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

55

बुधवार को कप्तानगंज पुलिस ने सुवरबरवा पुल के पास से तीनों आरोपितों को दबोच लिया और हत्याकांड की असलियत सामने आ गई। पत्नी शोभावती से छुटकारा पाने के लिए श्रीशंकर ने उसकी हत्या की पूरी प्लानिंग की थी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि अक्सर मोबाइल फोन पर क्राइम पेट्रोल देखता रहता था। उसने गला दबाकर हत्या करने की बजाय पैर से ही उसके गले समेत अन्य नाजुक स्थानों पर वार किया। इसके बाद शव को बोरे में भरने के साथ पर्याप्त मात्रा में रूई भी भरी थी। जिससे रूई भीखकर भारी हो जाए और लाश नदी में ही लंबे समय तक डूबी रहे।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos