CM योगी के शहर को चमकाएंगे ये IAS पति-पत्नी, ट्रेनिंग करते समय ही हो गया था प्यार

Published : Jan 06, 2020, 02:45 PM ISTUpdated : Jan 06, 2020, 03:09 PM IST

गोरखपुर (Uttar Pradesh). सीएम योगी अदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में आईएएस दंपति ने 2 प्रमुख विभाग में कार्यभार संभालते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पहले ही दिन दोनों ने अपने अपने विभाग की फाइलें पलटना शुरू कर दी। साथ ही कामकाज को रफ्तार देने में जुट गए।

PREV
15
CM योगी के शहर को चमकाएंगे ये IAS पति-पत्नी, ट्रेनिंग करते समय ही हो गया था प्यार
आईएएस अनुज सिंह और उनकी पत्नी आईएएस हर्षिता माथुर को गोरखपुर में अलग अलग विभाग में पो​स्टिंग मिली है। अनुज ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष तो हर्षिता ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) का पदभार संभाला।
25
पोस्ट संभालते ही हर्षिता ने विकास भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां के कामकाज के तरीके और फाइलों के रख रखाव को देखा। यही नहीं, कर्मचारियों की समस्याएं भी पूछी। जानकारी के मुताबिक, सीडीओ हर्षिता पहले शहर के सभी 20 ब्लाकों के कार्यालयों का निरीक्षण करेंगी। गांव गांव जाकर लोगों की समस्याएं भी जानेंगी। वहीं, अनुज सिंह ने मातहतों से शहर के सभी बड़े प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
35
हर्षिता ने कहा, मेरा मकसद शासन की योजनाओं को जिले के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना है। वनटांगिया, गांवों के विकास, कन्या सुमंगला, गौशाला, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) आदि योजनाओं में शासन की मंशा के अनुरूप प्रगति पर पूरा जोर दिया जाएगा। वहीं, अनुज सिंह ने कहा, सीएम योगी के सभी ड्रीम प्रोजेक्ट समय से पूरा करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
45
बता दें, अनुज इससे पहले गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी थे और हर्षिता सिद्धार्थनगर की मुख्य विकास अधिकारी थीं। दोनों 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं। अनुज बिहार तो हर्षिता मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। आईएएस में सिलेक्शन के बाद दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान मसूरी में हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी।
55
आईएएस ट्रेनिंग के बाद दोनों को यूपी कैडर मिला, फिर अलग-अलग जिलों में उन्हें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती मिली। 2017 में परिवार की सहमति से दोनों ने शादी कर ली। आईएएस दंपती का दावा है कि जिले में एक साथ पोस्टिंग से बेहतर रिजल्ट मिलेंगे। अलग-अलग जिलों में तैनाती से कुछ पारिवारिक दिक्कतें आती हैं। अब ऐसा नहीं होगा।

Recommended Stories