कानपुर (Uttar Pradesh) । कोरोना की दूसरी लहर में एक आईपीएस और उनकी आईएएस बहन दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सिविल सेवा में आने से पहले डॉक्टर रह चुके भाई-बहन इस समय कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए अपने पुराने पेशे में भी लौट आए हैं। जी हां, आईपीएस अनिल कुमार कानपुर में एडीसीपी ट्रैफिक हैं। उनकी बहन डॉ मंजू आईएएस हैं, जो राजस्थान के उदयपुर में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट ऑफिसर हैं। दोनों भाई-बहन सिविल सेवा में आने से पहले एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर रह चुके हैं। जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं।