पत्नी के शरीर को 2 टुकड़े में काटा

बांदा ( Uttar Pradesh )। पड़ोसी युवक से अवैध संबंध होने के शक में पति ने आज फावड़े से अपनी पत्नी के शरीर को दो टुकड़ो में काट डाला। इस दौरान उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद उसके कथित प्रेमी पर भी हमला किया, जिससे वो घायल हो गया। इतना ही नहीं, आरोपी ने फावड़े और पत्नी के कटे सिर को हाथ में लेकर सरेआम बाजार से होते हुए कोतवाली पहुंच गया, जिसे देखकर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बबेरू थाना क्षेत्र के अतर्रा रोड की है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2020 12:57 PM / Updated: Oct 09 2020, 02:32 PM IST
17
पत्नी के शरीर को 2 टुकड़े में काटा

पड़ोसियों का कहना है कि सुबह चिन्नर यादव का पत्नी विमला से विवाद हुआ था। वो फरसा लेकर पहले पड़ोस में रहने वाले रवि पर वार करने के लिए दौड़ा। इसपर पत्नी ने बचाव किया तो उसने उसके पैर में फरसा मारा और फिर गर्दन काटकर अलग कर दी। 
 

27

पडोसी महिला के मुताबिक- कुछ लोग बीचबचाव में आये तो उसने उनपर भी फावड़ा तान दियाया। यह नजारा देखकर आस-पड़ोस व रिश्तेदार दहशत में आ गए। सभी लोग जान बचाने यहां-वहां छुप गए। घटना से पूरे बबेरू कस्बे में सनसनी फैल गई।

37

चिन्नर बदहवास होकर पत्नी का सिर लेकर बाजार होते हुए सीधे पुलिस के पास कोतवाली पहुंच गया। वो पत्नी के बाल से उसके कटे सिर को अपने हाथ में लिए था। जिससे कोतवाली में हड़कंप मच गया।

47

कोतवाली पहुंचे आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध पड़ोस में रहने वाले रवि से चल रहा था। कई बार पत्नी को इस रिश्ते को तोड़ने के लिए समझाया था। फिर भी वह नहीं मानी तो उसका सिर काट दिया।

57

बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जयश्याम शुक्ला ने बताया कि हत्यारोपी अपने हाथ में महिला का कटा सिर लेकरकोतवाली पहुंचा। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल किया है।

67

पुलिस ने बताया कि चिन्नर यादव ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध किसी और व्यक्ति से थे, इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया है।
 

77

बता दें कि महिला के दो बेटे हैं। मजदूरी करने वाला चिन्नर यादव लॉकडाउन के दौरान प्रयागराज से घर आया था। वर्तमान समय वह बबेरू कस्बे में किराए के मकान में रहता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos