आगरा ( Uttar Pradesh) । इंडियन ओवरसीज बैंक रोहता में 12 दिसंबर की शाम पांच बजे हुए 56.94 लाख लूट मामले का आज खुलासा हो गया। पुलिस के मुताबिक इस वारदात को बैंक में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पुनीत ने अपने बचपन के साथी सहित अन्य बदमाशों के साथ मिलकर अंजाम दिया था, जिसपर पुलिस को पहले ही शक था। लेकिन, उसपर बैंक के मैनेजर व अन्य स्टाफ आंख बंदकर विश्वास करते थे। फिलहाल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी निशानदेही पर 40 लाख रुपए भी बरामद कर लिया है। बता दें कि एसएसपी बबलू कुमार ने बदमाशों के बारे में सही सूचना देने वाले को एक लाख रुपए इनाम की भी घोषणा की थी।