अयोध्या में बन रही मस्जिद का होगा ऐसा भव्य रुप, हॉस्पिटल से किचन तक..सामने आईं डिजाइन की तस्वीरें

Published : Dec 20, 2020, 09:23 AM ISTUpdated : Jan 18, 2021, 10:23 AM IST

अयोध्या (Uttar Pradesh)। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने धन्नीपुर में बिना गुम्बद वाली मस्जिद, अस्पताल और कम्युनिटी किचन बनाने की डिजाइन शनिवार को जारी कर दिया है। खबर है कि मैप पास होने पर 26 जनवरी से मस्जिद निर्माण शुरू हो जाएगा। लेकिन, प्रोसेस में देरी होने पर 15 अगस्त को निर्माण की शुरुआत होगी। जिसे दो साल में तैयार कर लेने की उम्मीद है। इसके लिए बजट की कोई लिमिट तय नहीं की गई है। आइये देखते हैं, सभी डिजाइन और जानते हैं खासियत। 

PREV
16
अयोध्या में बन रही मस्जिद का होगा ऐसा भव्य रुप, हॉस्पिटल से किचन तक..सामने आईं डिजाइन की तस्वीरें

मस्जिद में गुम्बद नहीं होगा। इस डिजाइन को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वास्तु विभाग के डीन और एमएस अख्तर ने तैयार किया है। जिनके मुताबिक मस्जिद 3500 स्क्वायर मीटर में बनेगी, इमारत ईको-फ्रेंडली होगी और इसमें सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका नाम किसी बादशाह के नाम पर नहीं रखा जाएगा। 
 

26

मस्जिद को दो फ्लोर का बनाया जाएगा। इसमें महिलाओं के लिए अलग स्पेस होगा। जहां एक साथ 2 हजार लोग नमाज पढ़ सकेंगे। इतना ही नहीं कैंपस में म्यूजियम, लाइब्रेरी और एक कम्युनिटी किचन भी बनेगा। 

36

हॉस्पिटल को 24 हजार 150 स्क्वायर मीटर में बनाया जाएगा। 200 से 300 बेड का एक हॉस्पिटल भी यहां रहेगा। सूत्रों की माने तो हॉस्पिटल पर करीब 100 करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है।

46

साइट पर सबसे पहले सॉइल टेस्टिंग कराई जाएगी। इसके बाद मस्जिद का नक्शा पास कराया जाएगा। इस प्रोसेस के बाद ही निर्माण शुरू होगा। मस्जिद, हॉस्पिटल, म्यूजियम सबकी नींव एक साथ रखी जाएगी। 

56

साइट पर सबसे पहले सॉइल टेस्टिंग कराई जाएगी। इसके बाद मस्जिद का नक्शा पास कराया जाएगा। इस प्रोसेस के बाद ही निर्माण शुरू होगा। मस्जिद, हॉस्पिटल, म्यूजियम सबकी नींव एक साथ रखी जाएगी। 

66

खबर है कि इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने तय किया है कि निर्माण की शुरुआत में सीएम योगी आदित्यनाथ को नहीं बुलाया जाएगा। जब नई सुविधाएं शुरू करेंगे, तो सूबे के सीएम और आम लोगों को भी बुलाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories