ठंड में पुलिस बनी मददगार,किसी को पहनाया जूता तो किसी को गर्म कपड़े,देखिए दिल को छूने वाली तस्वीरें

Published : Dec 18, 2020, 06:12 PM ISTUpdated : Dec 18, 2020, 06:19 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । ठंड में गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इस दौरान कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लोग पहले तो दुःखी हो रहे हैं। लेकिन, अगले ही पल पुलिस द्वारा किए जा रहे मदद की तारीफ भी कर रहे हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं, जिसकी लोग अब तारीख कर रहे हैं। 

PREV
16
ठंड में पुलिस बनी मददगार,किसी को पहनाया जूता तो किसी को गर्म कपड़े,देखिए दिल को छूने वाली तस्वीरें

मैनपुर में महिला एसचओ एकता सिंह ने एक बुजुर्ग महिला को सर्दी में नंगे पैर घूमता हुए देखा। उन्हें देखकर एसएचओ का दिल पसीज गया। इसके बाद उन्होंने अपने पैसों से जूते खरीदे और खुद उस बुजुर्ग महिला को पहनाया।

26

सोशल मीडिया पर लोग एकता सिंह की जम कर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'दिल को छू लेती हैं, ऐसी तस्वीर बहुत अच्छा कार्य यूपी पुलिस के द्वारा।
 

36

बरेली रेलवे स्टेशन से भी दिल को छूने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां जीआरपी के कांस्टेबल दीपक कुमार की नजर प्लेटफार्म नंबर 6 पर ठंड से परेशान के बुजुर्ग महिला पर पड़ी। 
 

46

कांस्टेबल दीपक कुमार महिला के पास गए। इसके बाद अपने हाथ से चाय-बिस्कुट देने के साथ-साथ कंबल आदि की व्यवस्था किए। जिसके बाद बुजुर्ग महिला पूरी रात आराम से स्टेशन पर रह सकी।
 

56

मुजफ्फरपुर से भी दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई। जहां कुत्ते के साथ सो रहे 10 साल के अंकित को देख पुलिस उसकी खोजबीन की। पता चला कि उसका पिता जेल में है और मां दो साल पहले छोड़कर कहीं चली गई। तभी, से वो इस तरह की जिंदगी जी रहा है।

66

पुलिस ने अंकित को चाइल्ड लाइन भेज दिया। साथ स्वेटर आदि की व्यवस्था कराते हुए उसका नामांकन स्कूल में कराने का फैसला किया।

Recommended Stories