कार में बैठ पैर से कुचल कर कुत्ते के मासूम बच्चों को मार रही थी युवती, बगल बैठा शख्स बता रहा था तरीका

लखनऊ(Uttar Pradesh). राजधानी लखनऊ में अनबूझ जानवरों के साथ क्रूरता का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां विभूतिखंड के ओमैक्स सिटी हाइट्स अपार्टमेंट में रहने वाली पूजा ढिल्लन पर कुत्ते के दो मासूम बच्चों को पैरों से कुचलकर मार डालने का आरोप है। वीडियो सामने आने के बाद पेटा इंडिया और एनिमल एक्टिविस्ट कामना पांडेय ने इस मामले में विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस को यह जानकारी नहीं कि यह वीडियो कब का और कहां बनाया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2020 6:07 AM IST / Updated: Aug 27 2020, 11:44 AM IST
15
कार में बैठ पैर से कुचल कर कुत्ते के मासूम बच्चों को मार रही थी युवती, बगल बैठा शख्स बता रहा था तरीका

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवती कार में बैठी है। दोनों पैर से कुत्ते के बच्चों को कुचलकर मारते दिख रही है। कुछ देर तड़पने के बाद उनकी मौत हो जाती है। 
 

25

वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों और लोगों ने आरोपी युवती पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पूजा ढिल्लन ने अपने सोशल मीडिया के सभी अकाउंट को लॉक कर दिया है। शिकायत पर FIR दर्ज करने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
 

35

वायरल वीडियो कर में शूट किया गया है। इसमें कार में बैठी एक युवती हाई हील की सैंडिल से बार-बार कुत्ते की गर्दन दबा रही तो दूसरे वीडियो में मरे पिल्ले की गर्दन को सफेद रंग के जूते पहने पैर दबाते हुए दिख रही है।

45

कार में बज रहे रेडियो में मुंशी पुलिया की मिठाई की दुकान का जिक्र है। ऐसे में इस वीडियो के लखनऊ में बनाए जाने की संभावना ज्यादा है।
 

55

कुत्ते के दो छोटे मासूम बच्चों को मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हैशटैग अरेस्ट पूजा ढिल्लन कैंपेन चला। बुधवार को ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे ज्यादातर सोशल साइट्स पर यह हैशटैग ट्रेंड में रहा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos