यूपी के औरैया में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसे ने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर आ रहे खड़े डीसीएम में चूने से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सैफई मेडिकल कालेज व कानपुर के हैलट में रिफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है अभी भी आधा दर्जन मजदूरों की हालात गम्भीर बताई जा रही है।