चूने की बोरियों से एक के बाद एक निकलीं 24 'सफेद लाशें,चाय ने बचा ली कई मजदूरों की जान

औरेया (Uttar Pradesh)। खड़ी डीसीएम से टकराने से हुए भीषण हादसे में अब तक 24 की प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी है। चश्मदीदों के मुताबिक दिल दहला देने वाला हादसा उस वक्त हुआ जब कई मजदूर डीसीएम रोककर चाय पी रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले मजदूरों की तादाद कहीं ज्यादा होती अगर वे चाय पीने के लिए उतरे न होते। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल को इस दुर्घटना के कारणों पर तत्काल एक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके लिए वे मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि यह हादसा औरैया के पास चिरूहली क्षेत्र में एक ढाबे के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा ट्रक ड्राइवर की झपकी लगने से हुआ। टक्कर के बाद दोनों ट्रक पलट गए। चूने की बोरियों में मजदूर दब गए। एक-एक कर चूने में दबे शवों को निकाला गया। अधिकारियों ने मोबाइल फोन से लोगों की पहचान की। मृतकों के झोले और सामानों को पहचान पत्र भी मिला। इससे इन लोगों के नाम और पते मिले। मरने वालों में अधिकांश बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2020 4:50 AM IST / Updated: May 16 2020, 10:39 AM IST

110
चूने की बोरियों से एक के बाद एक निकलीं 24 'सफेद लाशें,चाय ने बचा ली कई मजदूरों की जान


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब डीसीएम रोककर इसमें बैठे लोग चाय पी रहे थे। आसपास के लोगों को टक्कर की तेज आवाज सुनाई दी थी। चाय पीने वाले मजदूरों की जान बच गई, जबकि डीसीएम में बैठे लोग हादसे के शिकार हो गए।

210

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम के निर्देश के बाद आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल घटना स्थल पर जांच कर रहे हैं।

310

घटनास्थलपर चारों ओेर खून ही खून फैला था। जैसे ही घटना की जानकारी अधिकारियों को मिली सभी मौके पर पहुंच गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

410

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मोबाइल फोन से लोगों की पहचान की। मृतकों के झोले और सामानों को पहचान पत्र भी मिला। इससे इन लोगों के नाम और पते मिले। मरने वालों में अधिकांश बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल के है। 

510


बता दें कि बीते दिन कहा कि प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को सभी सुविधाएं मुहैया कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
 

610


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम, एसपी व एसएसपी को निर्देशित किया कि वे यह देखें कि कोई भी प्रवासी कामगार-श्रमिक पैदल या बाइक से यात्रा न करने पाए।

710

हाल ही में पैदल घर जा रहे मजदूरों के साथ यूपी और बिहार में हादसा हो गया था। इसमें आठ लोगों की जान चली गई थी। पहला हादसा यूपी के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार रात करीब एक बजे हुआ था।
 

810


पंजाब से लौट रहे मजदूरों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया था। हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचर में शंकर चौक के समीप एनएच 28 पर बस व ट्रक की टक्कर में दो की मौत हो गई थी। बस मुजफ्फरपुर से प्रवासियों को लेकर कटिहार जा रही थी।

910


मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि इस हादसे में 11 मजदूर घायल हो गए थे। आम से लदे ट्रक में 18 लोग सवार थे। नरसिंहपुर में पाठा गांव के पास ट्रक पलट गया और पांच लोगों की मौत हो गई थी।
 

1010


यूपी सीएम योगी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos