आगरा(Uttar Pradesh). चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप में प्रवासी मजदूरों का घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। सरकार द्वारा श्रमिक एक्सप्रेस चलाने के बाद भी मजदूर घर वापस आने के लिए पैदल, साइकिल व अन्य साधनों का सहारा ले रहे हैं। प्रवासी मजदूरों में कई ऐसे भी हैं जिनका रास्ते में चप्पल-जूता टूट गया है ऐसे में वह भीषण धूप में नंगे पांव ही चलने को मजबूर हैं। इन सब के बीच यूपी के आगरा में तैनात एक IPS ने अनोखी मुहीम शुरू कर दी है। IPS विकास जायसवाल के मदद के इस अनोखे तरीके को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।