अस्थायी जेल में जौनपुर के जमात चीफ की मौत, लगा था 14 बांग्लादेशियों को शरण दिलाने का आरोप

जौनपुर (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए लॉकडाउन में बनाई गई अस्थाई जेल में जिले के जमात प्रमुख नसीम अहमद (65) की बीती रात को मौत हो गई। प्रशासन का कहना है जेल में रखे गए बंदी नसीम की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्हें हार्ट की बीमारी थी। बता दें कि जिला जमात प्रमुख पर तब्लीगी मरकज से लौटे बांग्लादेशी नागरिकों को शरण दिलाने और उनकी जानकारी छिपाने के आरोप था। पुलिस ने उनपर हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज था। इसके बाद अस्थाई जेल में रखा गया था।
 

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2020 5:53 AM IST / Updated: May 06 2020, 11:24 AM IST

17
अस्थायी जेल में जौनपुर के जमात चीफ की मौत, लगा था 14 बांग्लादेशियों को शरण दिलाने का आरोप

शहर के फोरोसेपुर निवासी नसीम अहमद जिले में जमात प्रमुख थे। जमात में आने वाले उनसे संपर्क के बाद ही अन्यत्र जाते थे। 29 मार्च को लाल दरवाजा क्षेत्र से पकड़े गए 14 बांग्लादेशी समेत 16 जमातियों को बड़ी मस्जिद से निकालकर लाल दरवाजा क्षेत्र के एक मकान में शरण दिलाने का उनपर आरोप था। इन्हीं 16 में से 2 जमातियों में कोरोना की पुष्टि होने पर वाराणसी भेज दिया गया।
 

27


जौनपुर लाने के बाद अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया था। बदलापुर के वार्ड नंबर 8 से पकड़े गए पुरानी दिल्ली निवासी कोरोना संक्रमित जमाती को भी वाराणसी में उपचार के बाद ठीक होने पर इसी जेल में रखा गया था। 
 

37

 फोरोसेपुर निवासी जिले में जमात प्रमुख नसीम अहमद को दो अप्रैल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह क्वारंटीन सेंटर और फिर अस्थाई जेल में रखे गए थे। 
 

47


एक सप्ताह पहले तबीयत खराब होने पर नसीम को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से बीएचयू रेफर कर दिया गया था। हालत में सुधार होने पर दोबारा अस्थाई जेल में रख दिया गया था। 

57


बीती करीब डेढ़ बजे नसीम की तबीयत फिर खराब हो गई। आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।

67

एसडीएम सदर व अस्थाई जेल के अधीक्षक नीतीश कुमार सिंह ने कहा है जेल में रखे गए बंदी नसीम की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्हें हार्ट की बीमारी थी।

77

शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल आगे की जांच कराई जा रही है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos