बांदा (Uttar Pradesh)। 50 बच्चों का यौन शोषण (Sexual Exploitation) कर उनका पोर्न वीडियो (Porn videos) बनाकर देश-विदेश में बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया अवर अभियंता रामभवन (Rambhavan) कोरोना से संक्रमित हो गया है। वहीं, आज अदालत में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की रिमांड अर्जी पर सुनवाई है। पॉक्सो अदालत में विशेष लोक अभियोजक रामसुफल सिंह ने कहा कि "बंदी के संक्रमित पाए जाने की स्थिति में रिमांड दिए जाने की कम ही उम्मीद है। सीबीआई उसकी रिपोर्ट निगेटिव होने का इंतजार कर सकती है या फिर जांच रिपोर्ट संदिग्ध होने की दशा में कोरोना जांच की पुनः मांग कर सकती है, क्योंकि जेल भेजते समय उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उन्होंने कहा कि यदि सुनवाई के दौरान अदालत रिमांड अर्जी मंजूर भी कर ले तो सीबीआई उसे निगेटिव होने तक लेने से इनकार' भी कर सकती है। बता दें कि सीबीआई ने 16 नवंबर को किया था उसे गिरफ्तार किया था।