जेई रामभवन कोरोना पॉजिटिव, 50 बच्चों का पोर्न वीडियो बनाकर विदेशों में बेंचने का है आरोप

बांदा (Uttar Pradesh)। 50 बच्चों का यौन शोषण (Sexual Exploitation) कर उनका पोर्न वीडियो (Porn videos) बनाकर देश-विदेश में बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया अवर अभियंता रामभवन (Rambhavan) कोरोना से संक्रमित हो गया है। वहीं, आज अदालत में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की रिमांड अर्जी पर सुनवाई है। पॉक्सो अदालत में विशेष लोक अभियोजक रामसुफल सिंह ने कहा कि "बंदी के संक्रमित पाए जाने की स्थिति में रिमांड दिए जाने की कम ही उम्मीद है। सीबीआई उसकी रिपोर्ट निगेटिव होने का इंतजार कर सकती है या फिर जांच रिपोर्ट संदिग्ध होने की दशा में कोरोना जांच की पुनः मांग कर सकती है, क्योंकि जेल भेजते समय उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उन्होंने कहा कि यदि सुनवाई के दौरान अदालत रिमांड अर्जी मंजूर भी कर ले तो सीबीआई उसे निगेटिव होने तक लेने से इनकार' भी कर सकती है। बता दें कि सीबीआई ने 16 नवंबर को किया था उसे गिरफ्तार किया था।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2020 6:19 PM
15
जेई रामभवन कोरोना पॉजिटिव, 50 बच्चों का पोर्न वीडियो बनाकर विदेशों में बेंचने का है आरोप

आरोपी के घर से मिले उपकरणों को खंगाल रही सीबीआई
बताते चले कि सीबीआई आरोपी रामभवन के घर से मिले आठ मोबाइल फोन, पेन ड्राइव व अन्य इलेक्ट्रनिक उपकरणों को खंगालने में जुट गई है। उम्मीद है कि मोबाइल फोन से जूनियर इंजीनियर के कुकृत्यों की पूरी कहानी सामने आ सकती है। बता दें कि उसे आज सीबीआई पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए बांदा कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की तैयारी भी की  है। 

25

देश और विदेशों में बेचा पोर्न वीडियो
सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चित्रकूट में सिंचाई विभाग में तैनात था। बीते 10 साल में बांदा, चित्रकूट में 50 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया। उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया और विदेशों तक में बेचा है। सीबीआई के मुताबिक रामभवन ये वीडियो देश और विदेशों में कई लोगों को बेचता था।

35

विभाग से हो चुका है निलंबित
मामला संज्ञान में आने के बाद रामभवन को सिंचाई विभाग के जेई पद से निलंबित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआइ ने करीब 10 पीड़ित बच्चों की पहचान कर ली है और अन्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सीबीआइ पीड़ित बच्चों के परिवारीजन से भी संपर्क कर और जानकारियां जुटाने का प्रयास करेगी। 

45


सीबीआई के हाथ लगे ये सुराग
सीबीआइ को अब तक की छानबीन में करीब 600 फोटो व छह से अधिक वीडियो मिले हैं। इनके जरिए भी छानबीन के कदम बढ़ाए जा रहे हैं। बताया गया कि अब तक जिन बच्चों की पहचान की गई है, वे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के हैं।

55

टाफी-चॉकलेट के बहाने बच्चों को फंसाता था जेई
आशंका यही है कि आरोपी रामभवन ऐसे परिवारों के ही बच्चों को निशाना बनाता था और उन्हें टाफी, चॉकलेट व अन्य तोहफे देकर अपने चंगुल में फंसाता था। उम्र में थोड़ा बड़े बच्चों को वह मोबाइल देकर अपने जाल में फंसा लेता था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos