यहां कृष्णजन्माष्टमी के लिए ब्यूटी पार्लर में लोग करा रहे कान्हा का श्रृंगार, जानें किस पैक का क्या है रेट

मेरठ(Uttar Pradesh). आने वाले 11 और 12 अगस्त को श्री कृष्णजन्माष्टमी पूरे देश में धूम-धाम से मनाई जाएगी। पूरे देश के कृष्ण भक्तों में इसे लेकर काफी उत्साह है। वहीं कृष्ण मंदिरों में सजावट भी शुरू हो गई है। यूपी के मेरठ में कृष्ण भक्त लड्डू गोपाल की संवारने के लिए ब्यूटी पार्लर ले जा रहे हैं। मेरठ में इन दिनों दर्जनों कान्हा श्रृंगार पार्लर खुले हैं। लोग भगवान कृष्ण का श्रृंगार कराने उन्ही ब्यूटी पार्लर पर ले जा रहे हैं। ऐसे में इन कान्हा श्रृंगार पार्लर पर भारी भीड़ लगी हुई है।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2020 9:22 AM IST

15
यहां कृष्णजन्माष्टमी के लिए ब्यूटी पार्लर में लोग करा रहे कान्हा का श्रृंगार, जानें किस पैक का क्या है रेट

मेरठ में इन दिनों एक दो नहीं, बल्कि कई कान्हा श्रृंगार केंद्र यानी कान्हा के ब्यूटी पार्लर खुले हैं जहां श्रद्धालु अपने लड्डू गोपाल की साज सज्जा और उनके श्रृंगार के लिए यहां लेकर आ रहे हैं।
शहर में बुढ़ाना गेट, सदर बाजार, सराफा बाजार, सेंट्रल मार्केट समेत अन्य बाजारों में कान्हा को सजाने के लिए ब्यूटी पार्लर खुल गए हैं। यहां पर एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।
 

25

शहर के साथ ही मवाना व आसपास के इलाकों में भी ब्यूटी पार्लर हैं। भगवान का श्रृंगार करने वाले ये ब्यूटी पार्लर भी उन्हीं के नाम पर संचालित हैं। जैसे गोपाल जी श्रृंगार केंद्र, कान्हा ब्यूटी पार्लर प्रमुख नाम रखे गए हैं। 

35

आम ब्यूटी पार्लर और सैलून की तरह कान्हा के श्रृंगार केंद्रों में पैकेज लांच हैं। पैकेज में फुल बॉडी शृंगार, हॉफ बॉडी श्रृंगार, ज्वेलरी पैकेज, केश सज्जा हैं। भगवान के श्रृंगार केंद्रों में भगवान की मूर्तियों को चंदन व सिंदूर के लेप से नहलाकर उनको चमकदार बनाया जाता है।

45

पेंट व फेविकोल की सहायता से उनको चूड़ी, पायल, करधन, हार, माला, कुंडल, मांगटीका पहनाते हैं। चेहरे पर तिल, टीका, बिंदिया सजाते हैं। हाथ पैर के नाखूनों में नेलपाॅलिश लगाकर, अंगुठी पहनाते हैं, पाजेब पहनाते हैं। अधरों पर लालिमा लगाते हैं। नेत्रों में अंजन सजाया जाता है।

55

कान्हा के श्रृंगार के लिए खुले इन ब्यूटी पार्लरों पर श्रृंगार के लिए अलग- लग रेट भी है। इसमें फुल बॉडी श्रृंगार 500 रुपये, हॉफ बॉडी श्रृंगार 350 रुपये, ज्वेलरी पैकेज- 450 रुपये, नेल पॉलिश 100 रुपये, बॉडी शाइनिंग पैकेज- 350 रुपये, केश सज्जा पैकेज - 150 रुपये, मेनिक्योर, पेडिक्योर- 200 रुपये, सामान्य आई मेकअप पैकेज- 300 रुपये, चंद्राकार आई मेकअप- 350 रुपये, संपूर्ण काला श्रृंगार 1000 रुपये है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos