विकास गैंग ने पार की थी क्रूरता की हद, शहीद CO को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया ये सच

Published : Jul 14, 2020, 12:39 PM IST

कानपुर(Uttar Pradesh).  कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में हुए शूटआउट में शहीद पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गई थी। हत्या के लिए धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया गया था। पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से 4 गोली मारी गई थी। तीन गोली शरीर के पार हो गई थी। गोली मारने के बाद उनका पैर भी काटा गया था।

PREV
15
विकास गैंग ने पार की थी क्रूरता की हद, शहीद CO को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया ये सच

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के सिर, छाती और दो गोली पेट में मारी गई थी। सभी गोली नजदीक से मारी गई थी, जिसकी वजह से तीन गोलियां उनके शरीर को चीरते हुए निकल गई थीं। एक गोली सिर में फंसी मिली। गोली मारने के बाद बदमाशों ने धारदार हथियार उनके पैर को भी काट दिया था।
 

25

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, तीन पुलिसकर्मियों को चेहरे और सिर में गोली मारी गई थी जिससे उनकी मौत हो गई थी, कयास लगाए जा रहे हैं कि बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को टार्गेट कर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। जिससे उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि पुलिसवालों की बेहद बेरहमी से हत्‍या की गई थी।

35

कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में बीती 2-3 जुलाई की रात गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर विकास व उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस फायरिंग में पुलिस टीम को लीड कर रहे सीओ बिल्हौर देवेन्द्र मिश्रा समेत 8 पुलिसवाले शहीद हो गए थे।
 

45

पुलिस वालों की हत्या के बाद गैंगस्टर विकास दुबे व उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों के कई हथियार लूट लिए थे। मामले में पुलिस ने विकास समेत उसके 6 साथियों को एनकाउंटर में मार गिराया, जबकि 9 लोगों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस से लूटा गया हथियार भी बरामद कर लिया है।
 

55

पुलिस ने पूरे मामले में 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल खड़े होने के बाद मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है। साथ ही एक सदस्यीय जांच आयोग का भी गठन किया गया है। 
 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories