5 हजार में महिला ने खरीदा था 4 नरमुंड, तंत्र-मंत्र से किसी को भी वश में करने की चाहती थी सिद्धि

कानपुर ( Uttar Pradesh) । दो दिन पहले मिले चार नरमुंड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। कथित तांत्रिक और एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने बताया सिद्धि प्राप्त करने के लिए पांच हजार में सभी नरमुंड खरीदे थे। बता दें कि यह नरमुंड पनकी स्थित काशीराम कालोनी के के सामने कूड़े के ढेर में मिले थे। सभी पर सिंदूर और कालिख लगी थी, जबकि पास में चूड़ियां पड़ी थी। देखने से लग रहा था जैसे तंत्र-मंत्र के लिए इन नरमुंडों की इस्तेमाल किया गया। जिसके बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 4:03 AM IST

15
5 हजार में महिला ने खरीदा था 4 नरमुंड, तंत्र-मंत्र से किसी को भी वश में करने की चाहती थी सिद्धि


काशीराम कालोनी के सामने पड़े खाली मैदान में स्थानीय लोग कूड़ा कचरा डालते हैं। दो दिन पहले दोपहर कूड़े के ढेर में नरमुंड मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने नरमुंडों को कब्जे में लेकर फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा था। साथ ही तफ्तीश शुरू की थी।
 

25


जांच में पता चला है कि कालोनी में ही रहने वाली एक महिला तंत्र-मंत्र करती है। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि उसने तकरीबन एक साल पहले इन नरमुंडों को बांदा में रहने वाले एक तांत्रिक से खरीदे थे। 

35


महिला नरमुंडों को घर में रखकर तंत्र-मंत्र से सिद्धि प्राप्त करना चाहती थी, जिससे वह किसी को भी अपने वश में कर सकती थी। महिला के निशानदेही पर पुलिस ने बांदा से कथित तांत्रिक राम मनोहर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक राम मनोहर ने पूछताछ में बताया कि वह केन नदी के किनारे रेत भरने का काम करता था।

45


रेत में उसे एक नरमुंड मिला था, जिसे रंगकर वह रास्ते में बैठ गया। आने-जाने वालों को भूत-भविष्य के बारे में बताने लगा। इससे उसकी आमदनी होने लगी तो उसने झाड़-फूंक का धंधा शुरू कर दिया, उसने ही गीता को 5000 रुपए लेकर चार नरमुंड दिए थे।
 

55


राम मनोहर ने बताया कि उसे तंत्र-मंत्र कुछ नहीं होता। वह फर्जी मंत्र फूंक कर लोगों को बेवकूफ बनाया करता था। पुलिस ने महिला और कथित तांत्रिक राम मनोहर को जेल भेज दिया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos