कानपुर हादसाः एक ही गांव के 17 लोगों की मौत, किसी ने खोए 3 जवान बेटे तो किसी के 2 बेटों की हुई है मौत

कानपुर (Uttar Pradesh) । सचेंडी थाना क्षेत्र के किसान नगर में मंगलवार रात टेंपो और डबल डेकर बस की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले एक ही गांव के दो बस्ती के निवासी हैं। गांव में हर तरफ चीत्कार मच उठी। इसमें धनीराम के तीन जवान बेटे और त्रिभुवन के दो बेटे भी शामिल हैं। बता दें कि सभी सचेंडी के सीढ़ी इटारा में अंबाजी पार्ले बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने टेंपो से जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसे के शिकार हो गए। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2021 8:02 AM IST / Updated: Jun 09 2021, 04:20 PM IST

17
कानपुर हादसाः एक ही गांव के 17 लोगों की मौत, किसी ने खोए 3 जवान बेटे तो किसी के 2 बेटों की हुई है मौत

कानपुर हादसे में अपनों की मौत की सूचना पर हैलट इमरजेंसी पहुंचे परिजन क्षतविक्षत शव देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। कोई शव से लिपटकर रो रहा था तो कोई बेहोश होकर गिर पड़ा।

27

पिता धनीराम के पांच बेटों में तीन की एक साथ ही मौत हो गई। ग्रामीण बता रहे थे कि धनीाराम के घर में इतनी आमदनी नहीं थी, इसलिए तीनों बेटे राममिलन (24), शिवचरन (22) और लवलेश (20) कम उम्र में ही कमाने लगे। राममिलन की शादी बिनगवां निवासी नीतू से जुलाई में तय की थी। गोदभराई हो गई थी। लेकिन क्या पता था, ये हो जाएगा। 
 

37

हादसे में जान गवांने वाले तीनों भाइयों ने 15 जून को सैलरी आने पर अपनी मां गीता देवी को महंगी साड़ियां देने के वादा किया था। भाई अजय कहना कि हादसे में तीनों की मौत की खबर सुनकर उनके माता-पिता की तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 

47

त्रिभुवन के दो बेटे धर्मराज यादव (28) और गौरव (22) की भी मौत हुई है। बेटों की मौत की खबर सुनकर वे बेहोश हो जा रहे हैं। जब भी होश आता है तो एक ही रट लगाकर कहते कि मेरे बेटों को वापस ले आओ, वो फैक्ट्री गया है। मृतक के चाचा के मुताबिक घर में कोई कमाने वाला भी नहीं बचा।

57
67

हादसे में जान गंवाने वाले तीन भाइयों के बड़े भाई अजय ने बताया कि फैक्ट्री मालिक एक ही टेंपो गांव भेजता था। उसमें सवार होकर लालेपुर और ईश्वरीगंज के लोग फैक्टरी जाते थे। कई बार शिकायत के बाद भी उसने सुनवाई नहीं की। 
 

77

ग्रामीणों ने बताया कि बिस्कुट फैक्टरी का मालिक इन मजदूरों को 280 रुपए रोज देता था। महीने की 15 तारीख को सैलरी व 25 को एडवांस दिया जाता था। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos