शशिकांत की पत्नी मनु दुबे के वायरल नए ऑडियो में वह पुलिस पर हमले के लिए घरवालों को बुला रही है। बता रही है कि विकास घर की छत पर है। वो बुला रहे हैं। उसने अपने ससुर प्रेमप्रकाश को फोन कर कहा कि जल्दी आइए, विकास भइया ने कहा है सब लोग छत पर पहुंचो- पुलिस आ रही है। गोली चलानी है।