प्रभात की मां के मुताबिक प्रभात मिश्रा को बंदूक लेकर चलना बेहद पसंद था। वह फोर्स में जाना चाहता था, वह पड़ोसी होने के नाते विकास के घर भी आता-जाता था। लेकिन ये किसी को नहीं पता था कि विकास के घर आने-जाने की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी। प्रभात की मां ने कहा इकलौते बेटे की मौत से उनकी तो जिंदगी ही तबाह हो गई है।