मातम में बदली शादी की खुशियां,गाड़ी से छलांग लगाकर मौत की मुंह से बाहर आई 2 लड़कियां, ऐसे हुआ भीषण हादसा

कौशांबी (Uttar Pradesh) । शादी की खुशी मातम में बदल गई। कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे पर बीती रात हुए हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन परिवार की छह महिलाएं व दो बच्चे हैं। वहीं, दो लड़कियां खुशी और श्वेता जिंदा बच गई है, जो बताती हैं कि हादसे के दौरान उन्होंने गाड़ी से छलांग लगा दी थी। दूसरी ओर आस-पास के लोग बताते हैं कि ट्रक के नीचे दबने से स्‍कार्पियो सवारों की चीख-पुकार सुनाई दी थी, जिससे लोगों की नींद खुली। वे मौके तो गाड़ी में हर ओर लाश ही दिखाई दे रही थी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2020 5:28 AM IST / Updated: Dec 02 2020, 11:08 AM IST

15
मातम में बदली शादी की खुशियां,गाड़ी से छलांग लगाकर मौत की मुंह से बाहर आई 2 लड़कियां, ऐसे हुआ भीषण हादसा

कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर से बारात मंगलवार को शहजातपुर आई थी। पंकज गुप्ता पुत्र मोहनलाल गुप्ता की शादी थी। विवाह समारोह देवीगंज के माहेश्वरी गार्डेन में संपन्‍न हुआ। 

25


देर रात करीब तीन बजे बारात में शामिल लोगों तीन परिवार के 10 लोग एक स्‍कार्पियो में सवार होकर वापस लौट रहे थे। कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे के पास चालक ने किसी काम के लिए स्‍कार्पियों रोक दी। इसी दौरान जा रहा एक बालू लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और खड़ी स्‍कार्पियों पर पलट गया।
 

35


ट्रक के नीचे दबने से स्‍कार्पियो सवारों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुली। मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। तब तक सूचना पाकर संबंधित थाने की पुलिस भी पहुंच गई। क्रेन बुलवाकर स्‍कार्पियो के ऊपर से ट्रक हो हटाया गया। 
 

45


स्‍कार्पियो में फंसे लोगों को किसी प्रकार बाहर निकाला गया। इस दौरान आठ लोगों की मौत हो चुकी थी। उधर हादसे के दौरान खतरा देखकर स्‍कार्पियो में सवार दो लड़कियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। कुछ ही देर में वहां कई थानों की फोर्स के साथ डीएम और एसपी के साथ अन्‍य अधिकारी भी पहुंचे।
 

55


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है। साथ ही घायलों के उचित इलाज का आदेश दिया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos