देर रात करीब तीन बजे बारात में शामिल लोगों तीन परिवार के 10 लोग एक स्कार्पियो में सवार होकर वापस लौट रहे थे। कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे के पास चालक ने किसी काम के लिए स्कार्पियों रोक दी। इसी दौरान जा रहा एक बालू लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और खड़ी स्कार्पियों पर पलट गया।