Published : May 12, 2020, 04:40 PM ISTUpdated : May 12, 2020, 04:41 PM IST
लखनऊ(Uttar Pradesh). कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विवादों में आई मशहूर बालीवुड गायिका कनिका कपूर की फैमिली हिस्ट्री को देखते हुए डॉक्टरों ने उनका प्लाज्मा लेने से इंकार कर दिया है। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने के मुताबिक गायिका कनिका कपूर ने जो अपने परिवार की चिकित्सा संबंधी जानकारी बतायी है, उसे देखते हुए KGMU ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए फिलहाल उनका प्लाज़्मा लेने से इनकार कर दिया है।
KGMU की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने कहा है कि उनकी फैमिली हिस्ट्री को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि कनिका की फैमिली हिस्ट्री की जानकारी मीडिया को नहीं दी जा सकती क्योंकि यह नियमों के खिलाफ है।
26
डॉ. तूलिका चंद्रा ने कहा कि भविष्य में शोध के लिये कनिका का प्लाज्मा लेने पर विचार किया जा सकता है। लेकिन फिलहाल अभी उन्हें इन्तजार करना होगा।
36
कनिका कोरोना पॉजिटिव होने और फिर कई हाईप्रोफाइल पार्टियों में शामिल होने के कारण चर्चा में आई थीं। संक्रमण से ठीक होने के बाद उन्होंने कोरोना रोगियों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा दान करने का फैसला किया था।
46
बीते मार्च महीने में सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उनकी लगातार पांच जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। लेकिन बीते 6 अप्रैल को उनकी छठवीं रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद वो ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई।
56
कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से वापस आईं थीं, जिसके बाद 20 मार्च को उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सार्वजनिक की थी। इसके बाद उनपर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर छुपाने और लापरवाही बरतने के आरोप लगने लगे थे।
66
इस मामले में गायिका कनिका कपूर के ऊपर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। पुलिस ने उनका ब्यान दर्ज किया था . उन पर विदेश से आने की जानकारी छुपाने और निर्देश के बाद भी सेल्फ आइसोलेशन में न रहने का आरोप लगा था।