आरोपित विकास दुबे की मां सरला अपने छोटे बेटे दीप प्रकाश के साथ लखनऊ में रहती हैं। सरला को जब विकास की करतूत पता चली तो कुछ देर के लिए वह खामोश हो गईं। चेहरे पर तनाव की लकीरें स्पष्ट नजर आ रही थीं। थोड़ी देर तक वह भावुक रहीं और फिर अचानक बोल पड़ीं, कितनी बार समझाया था उसको, लेकिन उसने मेरी एक न सुनी। अब विकास मर भी जाए तो मुझे इसका गम नहीं है।