पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस जब घर पहुंची तो आरोपी पति-पत्नी ने बताया कि उनकी कुतिया मर गई है। हालांकि आस-पड़ोस के बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की मौत हुई है। लेकिन पुलिस ने बच्चों की बात पर ध्यान नहीं दिया और वो लौट आई। इस बीच शुक्रवार को बच्चियों के ममेरे भाई सूरज ने थाने में तहरीर देकर काजल की हत्या का आरोप लगाया।