कोझिकोड प्लेन क्रैश:पायलट का शव आते ही मां-प्रेग्नेंट वीबी बेहोश, 10 दिन बाद बनते पापा, 2 साल पहले हुई थी शादी

मथुरा (Uttar Pradesh) । केरल के कोझिकोड में दो दिन पहले हुए विमान हादसे (प्लेन क्रैश) में मारे गए पायलट अखिलेश शर्मा का पार्थिव शरीर आज सुबह मथुरा पहुंचा। गर्भवती पत्नी और मां बेहोश गईं। डॉक्टर भूदेव की मौजूदगी में स्वास्थ्य टीम गर्भवती पत्नी के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। बताया जा रहा है कि पत्नी की 10 दिन बाद ही डिलीवरी थी। अखिलेश की शादी दो साल पहले हुए थी। वहीं, परिजन मांग कर रहे हैं कि अखिलेश को शहीद का दर्जा दिया जाए।

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2020 4:50 AM IST / Updated: Aug 09 2020, 10:28 AM IST

16
कोझिकोड प्लेन क्रैश:पायलट का शव आते ही मां-प्रेग्नेंट वीबी बेहोश, 10 दिन बाद बनते पापा, 2 साल पहले हुई थी शादी


गोविंद नगर थाना क्षेत्र के पोतरा कुंड निवासी अखिलेश शर्मा (32) एयर इंडिया में को-पायलट थे। शुक्रवार को केरल के कोझिकोड स्थित करीपुर एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया विमान हादसे में उनकी मौत हो गई थी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 
 

26


बताते हैं कि उड़ान संख्या आईएक्स 1344 कोझिकोड में शुक्रवार शाम सात बजकर 41 मिनट पर हवाईपट्टी से फिसल गई थी। विमान में 10 बच्चों समेत 184 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है। 

36

कोझिकोड एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक वहां कई घंटों से जोरदार बारिश हो रही थी। ऐसे में विमान के पायलट कैप्टन वसंत साठे एयरपोर्ट के दो चक्कर काटने के बाद रनवे पर उतारने की कोशिश की। लेकिन, विमान क्रैश हो गया।

46


पायलटअखिलेश की पत्नी मेघा गर्भवती हैं, जिनकी 10 दिन बाद डिलीवरी होनी है। परिवार में खुशियां मनाने की तैयारी चल रही थी। लेकिन, उससे पहले अखिलेश की मौत की खबर आ गई। इससे परिवार में मातम पसर गया। परिजन यकीन नहीं कर पा रहे कि अखिलेश अब इस दुनिया में नहीं हैं।

56


पायलट अखिलेश शर्मा की शादी अभी दो वर्ष पहले 10 दिसंबर को हुई थी, जिनकी पत्नी अभी गर्भवती है। परिजनों का कहना है कि वह लॉकडाउन से पहले घर आए थे। परिवार में 2 भाई एव एक बहन और पत्नी मेघा सहित माता पिता है।
 

66

परिजन मांग कर रहे हैं कि अखिलेश को शहीद का दर्जा दिया जाए।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos