चलती ट्रेन में कराई video call से महिला की डिलीवरी,लोगों ने कहा-रियल में है 'थ्री इडियट' के रैंचो की कहानी

मथुरा (Uttar Pradesh) । चलती ट्रेन में लैब टेक्नीशियन ने वीडियो कॉल पर डॉक्टर की मदद से गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। जिसकी स्टोरी जानने के बाद लोगों को बॉलीवुड की सुपहहिट फिल्म 'थ्री इडियट' के उस सीन की याद आ रही है, जिसमें एक्टर रैंचो (आमिर खान) ने तेज बारिश में लाइट जाने के बाद अपने जुगाड़ के जरिए करीना कपूर की बहन का किरदार निभार रहीं मोना सिंह की डिलीवरी कराई थी। आइये जानते हैं, पूरी कहानी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2021 3:52 PM
15
चलती ट्रेन में कराई video call से महिला की डिलीवरी,लोगों ने कहा-रियल में है 'थ्री इडियट' के रैंचो की कहानी

दिल्ली में उत्तर रेलवे मंडल अस्पताल में लैब टेक्नीशियन सुनील प्रजापति सागर, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में शनिवार रात को बैठे थे। वो मध्य प्रदेश जा रहे थे। लेकिन, ट्रेन जैसे ही फरीदाबाद को पार की, बी 3 कोच की एक महिला दर्द से रोने लगी। जिसकी पूरे बोगी में चर्चा होने लगी। 

25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गर्भवती महिला अपने भाई के साथ दमोह जा रही थी, जिसकी 20 जनवरी को डिलीवरी की संभावित तारीख है। लेकिन, शनिवार रात ही चलती ट्रेन में महिला प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। लोग उसे परेशान थे, ऐसे में सुनील प्रजापति ने मदद करने की बात कही। जिसपर, महिला का भाई भी सहमत हो गया। 

35

लैब टेक्नीशियन सुनील प्रजापति के मुताबिक सौभाग्य से एक नए ब्लेड की व्यवस्था हो गई। फिर, हमने धागा का प्रबंध किया। इसके बाद उत्तर रेलवे मंडल अस्पताल में अपने तैनात डॉक्टर डॉ. सुपर्णा सेन को फोन किया, जिन्होंने मुझे मोबाइल के वीडियो पर निर्देश दिया। मैंने उनके निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन किया और एक स्वस्थ बच्चे को चलती ट्रेन में जन्म दिलाया। इसके बाद साफ ब्लेड की मदद से बच्चे की गर्भनाल को काट दिया।

45

लैब टेक्नीशियन सुनील प्रजापति ने मुताबिक मैंने रेलवे अधिकारियों को सतर्क किया, क्योंकि ट्रेन का मथुरा में स्टॉप नहीं था। मगर, फर भी ट्रेने मथुरा जंक्शन के मुख्य लाइन पर रुकी।
 

55

आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ज्योति यादव ने स्ट्रेचर लेकर पहुंचे और जच्चा बच्चा को मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला के पास कुछ पैसे नहीं थे जिसके बाद ज्योति ने उसे 200 रुपए दिए। साथ ही अन्य मदद के लिए संपर्क में रहने की बात कही। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos