ये महिला कांस्टेबल लड़ रही कोरोना से असली जंग, मुश्किल ड्यूटी के बाद इस काम पर लोग कर रहे सैल्यूट

सहारनपुर(Uttar Pradesh).  देश में चल रहे कोरोना संकट के कारण लॉक डाउन किया गया है ।  ऐसे में उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यूपी पुलिस ही असली मददगार बन कर सामने आई है। दिन रात एक कर लोगों के हर दुःख में खड़ी रहने वाली यूपी पुलिस का जो चेहरा लोगों के सामने आया हो वह वाकई तारीफ़ के काबिल है। कई पुलिसकर्मी दिन रात एक करके इस मुहीम में लोगों की मदद में लगे हुए हैं। ऐसे ही यूपी पुलिस की एक महिला कांस्टेबल इन दिनों अपने कार्यों से काफी चर्चा में है। ये महिला कांस्टेबल डायल112 की पीआरवी पर तैनात है। संकट के इस दौर में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए वह रोजाना ड्यूटी के बाद मास्क बनाकर लोगों को फ्री में बांट रही है। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2020 6:04 AM IST

15
ये महिला कांस्टेबल लड़ रही कोरोना से असली जंग, मुश्किल ड्यूटी के बाद इस काम पर लोग कर रहे सैल्यूट

यूपी पुलिस ने अपने आफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सहारनपुर में डायल 112 की पीआरवी नं 0963 पर तैनात कांस्टेबल अनीता के बारे में दिखाया गया है। अनीता ने सही मायने में कोरोना से जंग करने की ठानी है। 

25

महिला सिपाही अनीता का कहना है कि वह ड्यूटी के दौरान देखती थी कि पढ़े-लिखे सक्षम लोग तो कोरोना से बचाव के तरीके अपनाते हैं लेकिन गरीब,अनपढ़ और स्लम एरिया में रहने वाले लोग अव्यवस्था झेल रहे हैं। उसी दिन से उसके दिमाग में एक आइडिया आया। 

35

अनीता ने बताया "ड्यूटी से लौटने के बाद मैंने घर में रखी पुरानी चादरों को काट कर मास्क बनाना शुरू किया। पहले दिन दो-तीन घंटे की मेहनत के बाद मैंने तकरीबन 40-50 मास्क तैयार किये। अगले दिन मै उसे अपने साथ ले गई । मैंने जहां भी लोगों को बिना मास्क के देखा मैंने उन्हें वो मास्क दिए और कोरोना से बचाव के बारे में समझाया।"
 

45

इसके बाद ये अनीता की दिनचर्या बन गई । घर में जब पुरानी चादरें खत्म हो गई तो वह बाजार से कपड़ा ले आई और उससे मास्क बनाना शुरू किया। अब रोजाना अनीता की दिन चर्या में ये शामिल हो चुका है। 

55

रोजाना ड्यूटी से लौटने के बाद वह दो से तीन घंटे समय अपने सिलाई मशीन पर मास्क बनाने में देने लगी। अनीता के इस कार्य की हर तरफ तारीफ़ हो रही है । अनीता का कहना है कि उसे खुशी मिलती है ये कार्य करके। वह कहती है अगर मै इस महामारी के प्रकोप से किसी एक को भी बचा सकी तो मेरी मेहनत सफल हो जाएगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos