कभी अमिताभ के आगे केबीसी में फूट-फूटकर रोने लगी थी ये महिला, अब मिला ऐसा मुकाम

प्रयागराज ( Uttar Pradesh)। महानायक अमिताभ बच्चन के क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) की हॉट सीट पर बैठने के बाद करोड़पति बनने से चुकी मेजा रामनगर की रहने वाली ऊषा यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। ऊषा ने शो के बाद एक और सफलता की सीढ़ी चढ़ ली है। इस बार उन्होंने यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में बाजी मारी है। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में उषा को 123 नंबर प्राप्त किए हैं, जो उनके और पूरे परिवार के लिए काफी खुशी की बात है। बता दें कि 23 सितंबर 2019 को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के शो में ऊषा यादव हिस्सा ली थी। इस दौरान हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठते ही रोने लगी थी। हालांकि 13 सालों का जवाब देते हुए 25 लाख रुपए जीत लिए थे। आज हम आपको केबीसी के दौरान ऊषा से जुड़ी कई रोंचक बातें बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2020 10:08 AM IST

110
कभी अमिताभ के आगे केबीसी में फूट-फूटकर रोने लगी थी ये महिला, अब मिला ऐसा मुकाम


मेजा रामनगर क्षेत्र के उरूवा की रहने वाली ऊषा यादव 23 सितंबर 2019 को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के शो में हिस्सा ली थी। ऊषा यादव फास्टेस्ट फिंगर राउंड में सबसे जल्दी जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंचीं थीं। 
 

210


अमिताभ बच्चन के सामने पहुंचकर ऊषा यादव फूट-फूटकर रोने लगीं। जिसके बाद अमिताभ सीट से उठे और उन्हें टीशू पेपर दिया।
 

310


अमिताभ बच्चन ऊषा यादव से उस समय बोले थे कि आप तो हमारे ही जन्मस्थल इलाहाबाद यानी प्रयागराज से हैं। इतना सुनते ही ऊषा कहती हैं कि वो प्रयागराज के मेजा तहसील की रहने वाली हैं।

410

ऊषा की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने कहा था कि वो भी 1984 में वहां एक बार गए थे। जिस पर ऊषा ने कहा था कि मैं उस वक्त पैदा नहीं हुई थी।

510


उषा का जवाब सुनकर अमिताभ बच्चन चुटकी लेते हुए बोले थे कि बस बता दिया ना आप मेरी उम्र। आप कहना चाहती हैं कि आपके सामने एक बूढ़ा बैठा हुआ है। इतना सुनते ही शो में पहुंचे दर्शक हंसने लगते थे।

610


ऊषा ने खेल के दौरान 13 सवालों के सही जवाब दिए और 25 लाख रुपये जीतने में कामयाब रहीं थी। 13वें सवाल पर ऊषा यादव अटक गईं और उन्होंने एक्सपर्ट की सलाह ली। जिसके बाद वो सही जवाब देकर 25 लाख जीतने में कामयाब हुई थीं।


 

710


अमिताभ बच्चन ने ऊषा यादव से 14वां सवाल पूछा कि मान्यतानुसार हिरण्यकश्यप की पत्नी और प्रह्लाद की माता का नाम क्या था?' ऊषा इस सवाल के जवाब में कन्फ्यूज थीं इसलिए उन्होंने गेम से क्विट करना ही सही समझा। उन्होंने उत्तर में 'कौशिकी' पर अनुमान लगाया जबकि सही उत्तर था 'कयाधु'।

810


उषा यादव ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देने के दौरान ये बात भी कही थी कि वो यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहीं हैं।

910

जीत के बाद ऊषा यादव ने कहा था कि 'मेरे मन में हमेशा से यह रहा कि कुछ ऐसा करूं जिससे मेरा और परिवार का नाम रौशन हो। पति बहुत पहले से केबीसी के लिए प्रयास कर रहे थे। पहले मेरे पास एंड्रायड फोन नहीं था। लेकिन, फोन मिलने के बाद पति ने मुझसे भी प्रयास करने के लिए कहा और अब मैं यहां से 25 लाख जीतने में कामयाब रही।

1010


बता दें कि ऊषा ने बीएड किया है। इस 69000 उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में उषा को 123 नंबर प्राप्त किए हैं, जो उनके और पूरे परिवार के लिए काफी खुशी की बात है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos