KBC में करोड़पति बनते-बनते चूक गई थी ये महिला, अब यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में मारी बाजी

प्रयागराज ( Uttar Pradesh)। महानायक अमिताभ बच्चन के क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) की हॉट सीट पर बैठने के बाद करोड़पति बनने से चुकी मेजा रामनगर की रहने वाली ऊषा यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। ऊषा ने शो के बाद एक और सफलता की सीढ़ी चढ़ ली है। इस बार उन्होंने यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में बाजी मारी है। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में उषा को 123 नंबर प्राप्त किए हैं, जो उनके और पूरे परिवार के लिए काफी खुशी की बात है। बता दें कि 23 सितंबर 2019 को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के शो में ऊषा यादव ने 25 लाख रुपए जीत लिए थे।

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2020 8:48 AM IST / Updated: May 14 2020, 02:43 PM IST

19
KBC में करोड़पति बनते-बनते चूक गई थी ये महिला, अब यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में मारी बाजी


मेजा रामनगर क्षेत्र के उरूवा की रहने वाली ऊषा यादव 23 सितंबर 2019 को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के शो में हिस्सा ली थी। केबीसी में शुरुआत के कई सवालों पर वह डगमगाई। लेकिन, कई कठिन सवालों का जवाब देकर उन्होंने 25 लाख रुपए जीतने में कामयाब हुई थी। 

29


ऊषा यादव ने अपने अनोखे अंदाज से लोगों को खूब हंसाया था। उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति शो में 13 सवालों के जवाब देकर 25 लाख रुपये की इनामी राशि अपने नाम की थी।
 

39


उषा यादव ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देने के दौरान ये बात भी कही थी कि वो यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहीं हैं।
 

49


50 लाख के सवाल पर सभी लाइफलाइन खत्म होने के चलते उन्होंने गेम बीच में ही छोड़ दिया था। 25 लाख रुपये की राशि जीतने में कामयाब रहीं।

59


उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में 1,46,000 उम्मीदवार पास घोषित किए गए हैं। ये सभी उम्मीदवार अब मेरिट के आधार पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

69


69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में उषा को 123 नंबर प्राप्त किए हैं, जो उनके और पूरे परिवार के लिए काफी खुशी की बात है।
 

79


उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षक के 69000 पदों पर भर्ती के लिए लंबे समय से लंबित इस परीक्षा के नतीजे अब जाकर घोषित किए गए हैं।

89


बता दें कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के अंकपत्र बुधवार को www.atrexam.upsdc.gov.in पर अपलोड कर दिए।
 

99


अभ्यर्थी 29 मई तक इसे वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे। अंकपत्र जारी होने के तुरंत बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने डाउनलोड भी कर लिया।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos