MP के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में दिग्गजों का जमावड़ा, छोटे बेटे अमित ने दी मुखाग्नि

लखनऊ(Uttar Pradesh).  मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन का लखनऊ के चौक इलाके में स्थित गुलाला घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हें उनके छोटे बेटे अमित टंडन ने मुखाग्नि दी। राज्यपाल लालजी टंडन की अंतिम यात्रा में दिग्गजों का जमावड़ा रहा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गजों ने उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2020 2:15 PM IST

15
MP के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में दिग्गजों का जमावड़ा, छोटे बेटे अमित ने दी मुखाग्नि

लालजी टंडन के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनका जाना मेरा व्यक्तिगत नुकसान है। वे मेरे संरक्षक की भूमिका में रहे। प्रदेश की राजनीति में भाजपा को ऊंचाई देने में बड़ा योगदान रहा है। हर जनसामान्य यह महसूस करता था कि हमारा कोई अभिभावक लखनऊ में मौजूद है। हर कार्यकर्ता सोचता था जब लखनऊ जाएंगे अगर कोई नही मिलेगा तो भी टंडन जी मिलेंगे सुनेंगे समाधान करेंगे।

25

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने MP के राज्यपाल लालजी टंडन के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी । 
 

35

राज्यपाल लालजी टंडन का अंतिम संस्कार चौक स्थित गुलाला घाट पर हुआ। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुलाला घाट पहुंचे। 

45

राजनाथ सिंह और महापौर संयुक्ता भाटिया के बाद मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिव राज सिंह चौहान भी पहुंचे और लालजी टंडन के देहांत पर शोक व्यक्त किया। 

55

मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन का अंतिम संस्कार गुलाला घाट परकिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उनके मंत्रिमंडल के तमाम सहयोगी भी रहे। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के अलावा टंडन के करीबियों में शुमार नवनीत सहगल भी गुलाला घाट पर मौजूद रहे ।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos