लालजी टंडन के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनका जाना मेरा व्यक्तिगत नुकसान है। वे मेरे संरक्षक की भूमिका में रहे। प्रदेश की राजनीति में भाजपा को ऊंचाई देने में बड़ा योगदान रहा है। हर जनसामान्य यह महसूस करता था कि हमारा कोई अभिभावक लखनऊ में मौजूद है। हर कार्यकर्ता सोचता था जब लखनऊ जाएंगे अगर कोई नही मिलेगा तो भी टंडन जी मिलेंगे सुनेंगे समाधान करेंगे।