यूपी का 'लक्ष्मण' छत्तीसगढ़ में बना गरीबों का भगवान, लॉकडाउन में बांट रहा फ्री सब्जियां

लखनऊ (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन में गरीबों की सेवा करना इस समय सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। आम हो या खास, सभी लोग अपने-अपने तरीके से इस जंग में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसी में शामिल है यूपी का 'लक्ष्मण' लवकुश, जो छत्तीसगढ़ में गरीबों के लिए भगवान के समान है। स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी का निवासी लवकुश छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गरीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आया है। मुसाफिरखाना विकासखण्ड के पूरे बदल उपाध्याय अनखरा निवासी लवकुश प्रजापति लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर में गरीबों को निस्वार्थ भाव से मुफ्त में राशन और सब्जी वितरण कर रहे हैं।
 
Asianet News Hindi | Published : Apr 16, 2020 4:58 AM IST / Updated: Apr 16 2020, 03:32 PM IST
110
यूपी का 'लक्ष्मण' छत्तीसगढ़ में बना गरीबों का भगवान, लॉकडाउन में बांट रहा फ्री सब्जियां
लवकुश मुसाफिरखाना में आयोजित होने वाली रामलीला में भगवान लक्ष्मण का रोल निभाते है। वह करीब 6 वर्ष पहले काम के सिलसिले में रायपुर गए थे। 
 
210
लवकुश इस समय यूनिक गार्डन केयर फर्म चलाते हैं। लवकुश प्रजापति ने बताया कि रायपुर में कई ऐसी जगहें हैं जहां मजदूर रहते हैं। ये वर्ग हर दिन कमाई कर अपना पेट भरता है।
 
310
कोरोना वायरस के चलते पैदा हुए हालातों से इन लोगों के लिए पेट भरना एक चुनौती बन गई है। इन लोगों की इस मुश्किल समय में मदद के लिए वह आगे आए हैं और लोगों को हरी सब्जी व राशन का सामान बांट रहे हैं। 
 
410
लवकुश के पिता देवी प्रसाद प्रजापति का कहना कि उसने हमें फोन पर बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है वह अपने क्षेत्र में गरीबों को मुफ्त में सब्जी व राशन वितरित कर रहा है। हमें खुशी है कि हमारा बेटा परदेश में भी लोगों के सेवा कर रहा है।
 
510
अनखरा के ग्राम प्रधान मनोज उपाध्याय ने बताया कि उनके गांव का बेटा जिस तरह से दूसरे राज्य में भी सामाजिक कार्य कर रहा है वह काबिले तारीफ है।
610
छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात ज्यादा खराब नहीं हैं। यहां बुधवार तक कोरोना के कुल 33 कंफर्म केस सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
710
छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से अब तक कोई मौत नहीं है। 36 कोरोना के मरीजों में 17 रिकवर हो चुके हैं। जबकि अभी 16 मरीजों का इलाज चल रहा है। (प्रतीकात्मक फोटो) 
810
छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले की हालत सबसे ज्यादा खराब है। यहां कोरोना के 25 केस मिले हैं। रायपुर में पांच केस मिले हैं। जबकि राजनादगांव, दुर्ग और बिलासपुर में बुधवार तक कोरोना का एक-एक केस सामने आया है। (प्रतीकात्मक फोटो) 
910
भारत में अब तक कोरोना के 12,561 केस सामने आए हैं। 426 लोगों की मौत हुई है। (प्रतीकात्मक फोटो)
1010
महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है। यहां 2916 मामले सामने आए हैं और 187 लोगों की जान गई है। (प्रतीकात्मक फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos