कमरे में थे प्रेमी युगल, परिवार के लोगों ने ताला बंद कर लगा दी आग, दोनों की मौत

Published : Aug 06, 2020, 08:12 AM ISTUpdated : Aug 06, 2020, 08:16 AM IST

बांदा (Uttar Pradesh) । झूठी शान के लिए प्रेमी-प्रेमिका को परिजनों ने कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद आईजी चित्रकूट सत्यप्रकाश ने मौके पर पहुंच कर परिवार के 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार करवाया। आईजी के मुताबिक प्रेमी युगल को परिवारीजनों ने संदिग्ध अवस्था में देख लिया था। यह पूरा मामला मटौंध थाना क्षेत्र के करछा गांव का है। 

PREV
15
कमरे में थे प्रेमी युगल, परिवार के लोगों ने ताला बंद कर लगा दी आग, दोनों की मौत

युवक का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने बुधवार को प्रेमी को मिलने के लिए अपने घर बुलाया था, जिसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को लग गई। (प्रतीकात्मक फोटो)

25


परिवार के लोगों ने कमरे की कुंडी बंद कर प्रेमी युगल पर कुल्हाड़ी से हमला किए और फिर आग लगा दिए। इससे कमरे में बंद प्रेमी-प्रेमिका गंभीर रूप से झुलस गए।  
 

35


ग्रामीणों ने गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका की हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक कानपुर पहुंचने से पहले ही युवती की भी मौत हो गई।

45

पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की और युवक-युवती के परिवार के 9 लोगों पर मामला दर्ज करने के बाद 4 को गिरफ्तार किया है।

55


आईजी चित्रकूट के सत्यनारायण ने कहा है कि प्रेमी युगल को परिवारीजनों ने संदिग्ध अवस्था में देख लिया था, जिसके बाद दोनों परिवार वालों ने मिलकर युवक और युवती पर कुल्हाड़ी से हमला किया ।बाद में कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया। पूरे मामले में परिवार के 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories