लॉकडाउन में घर से फरार हुआ प्रेमी जोड़ा, मंदिर में शादी की, मालगाड़ी में छिपकर पहुंचे राजस्थान

Published : May 07, 2020, 09:32 AM ISTUpdated : May 07, 2020, 11:59 AM IST

जीआरपी से प्रेमी युगल ने बताया कि वे एक ही गांव के हैं, जिसके कारण परिवार के लोग उनके रिश्ते का विरोध करते हैं। इस कारण वे गांव छोड़ दिए। वे कहीं अपनी दुनिया बसाना चाहते हैं। फिलहाल जीआरपी की सूचना के बाद दोनों के परिजन यूपी पुलिस के साथ गंगापुरसिटी के लिए रवाना हो गए। 

PREV
15
लॉकडाउन में घर से फरार हुआ प्रेमी जोड़ा, मंदिर में शादी की, मालगाड़ी में छिपकर पहुंचे राजस्थान


प्रेमी युगल आगरा से एक मालगाड़ी में छिपकर महाराष्ट्र के नासिक के लिए निकल पड़े। मालगाड़ी यूपी से चलकर राजस्थान पहुंच गई, लेकिन डिब्बे में छिपकर सफर कर रहे प्रेमी युगल का किसी को पता नहीं चला।
 

25


दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन स्थित हिंडौनसिटी रेलवे स्टेशन के नजदीक एक क्रासिंग पर गेटमैन की नजर मालगाड़ी के डिब्बे में छिपे प्रेमी युगल पर पड़ गई। उसने बिना वक्त गंवाए हिंडौनसिटी रेलवे स्टेशन मास्टर को प्रेमी युगल के मालगाड़ी के डिब्बे में छिपे होने की सूचना दी।
 

35


गेटमैन की सूचना के बाद स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी को हिंडौनसिटी रेलवे स्टेशन पर रुकवा लिया और जीआरपी की मदद से मालगाड़ी के डिब्बे में छिपे प्रेमी युगल को उतारा गया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची गंगापुरसिटी जीआरपी में प्रेमी युगल को अपने संरक्षण में लेकर थाने ले गई। 

45


जीआरपी ने प्रेमी युगल से पूछताछ की तो पता चला कि वो यूपी बरनाल प्रहलादपुर थाना मैनपुरी निवासी आरती कटारिया और सहदेव के निवासी हैं। जीआरपी ने संबंधित थाने पर सूचना दी तो पता चला कि संबंधित थाने पर युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज है।
 

55


जीआरपी से प्रेमी युगल ने बताया कि वे एक ही गांव के हैं, जिसके कारण परिवार के लोग उनके रिश्ते का विरोध करते हैं। इस कारण वे गांव छोड़ दिए। वे कहीं अपनी दुनिया बसाना चाहते हैं। फिलहाल जीआरपी की सूचना के बाद दोनों के परिजन यूपी पुलिस के साथ गंगापुरसिटी के लिए रवाना हो गए। 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories