वाराणसी (Uttar Pradesh) । स्पेन की रहने वाली मारिया रूईस ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक पाकर नया इतिहास रच दिया है। वह मारिया हिंदी, इंग्लिश, जर्मन, स्पेनिश के अलावा संस्कृत भी अच्छी तरह से बोलना जानती हैं। तीन साल पहले वाराणसी आईं और विश्वविद्यालय के शास्त्री पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर पढ़ाई शुरू की थी, जो इस बार विश्वविद्यालय में टॉप की हैं और मंगलवार को उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र सौंपा। ऐसे में हम आपको मारिया रूईस के बारे में बता रहे हैं।