बॉर्डर पर पुलिस चौकी में बना मंडप, पुलिसकर्मियों ने ही किया कन्यादान; अनोखी शादी की हर ओर चर्चा

काशीपुर(Uttar Pradesh/uttarakhand ). कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है। लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को शादी समारोह आदि करने में भी मनाही है। इसी लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर एक अनोखी शादी मिसाल बनी। उत्तराखंड के दूल्हे और उत्तर प्रदेश की दुल्हन की बॉर्डर पर ही शादी करवाई गई। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2020 12:03 PM IST / Updated: Apr 27 2020, 07:06 PM IST
15
बॉर्डर पर पुलिस चौकी में बना मंडप, पुलिसकर्मियों ने ही किया कन्यादान; अनोखी शादी की हर ओर चर्चा

थाना मूंडापांडे निवासी विक्रम सिंह का गांव बरखेड़ा पांडे निवासी नेहा से विवाह तय हुआ था। रविवार को विक्रम अपनी बहन को साथ लेकर शादी करने काशीपुर पहुंचा था। पर बारात लेकर उत्तराखंड के काशीपुर पहुंचे दूल्हे को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक लिया। दूल्हे पक्ष के पास तो प्रशासनिक अनुमति मिली लेकिन दुल्हन पक्ष के पास कोई अनुमति नहीं थी। 

25

प्रशासन की टीम से बरात ले जाने का अनुमति मांगी गई तो बताया गया कि बॉर्डर से दूसरे प्रदेश में जाने पर 14 दिन क्वारंटाइन रखने की प्रक्रिया है, ऐसे में दोनों परिवारों ने तय किया कि बॉर्डर  पर ही शादी करा ली जाए। 
 

35

ऐसे में शादी टलने का संकट गहराने लगा तो वर और वधू पक्ष ने प्रशासन से गुहार लगाई। दोनों पक्षों ने मिलकर तय किया कि शादी यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर ही कर दी जाए। तय मुहूर्त पर काशीपुर के पैगा चौकी बॉर्डर पर यूपी से पांच बराती उत्तराखंड बॉर्डर की तरफ आए।
 

45

बरातियों का स्वागत रस्मोरिवाज के साथ पुलिसकर्मियों ने किया। बॉर्डर पर ही स्थित पुलिस चौकी में पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की औपचारिकता निभाई गई। शादी समपन्न होने के साथ ही बॉर्डर पर दूल्हा-दुल्हन एक साथ पवित्र बंधन में बंध गए। 

55

शादी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।  दोनों पक्ष से महज पांच लोग मौजूद रहे। इसके बाद विवाहिता को उसके ससुराल के लिए विदा किया गया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos