मां-बेटी की एक मंडप में हुई शादी, वायरल हो रही तस्वीर, ये है पूरी कहानी

Published : Dec 14, 2020, 05:34 PM IST

गोरखपुर (Uttar Pradesh) । पिपरौली ब्लॉक में एक अनोखी शादी देखने को मिली है। यहां एक ही मंडप में मां-बेटी दुल्हन बनीं और अपने-अपने दूल्हे के साथ सात फेरे लिए। ये शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत हुई। जहां 63 जोड़ों ने विवाह के बंधन में बंधे। लेकिन, इस अनोखी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

PREV
15
मां-बेटी की एक मंडप में हुई शादी, वायरल हो रही तस्वीर, ये है पूरी कहानी

कुरमौल गांव के रहने वाले जगदीश (55) की अभी शादी नहीं हुई थी। जबकि उसके भाई की 25 साल पहले मौत हो गई थी। जिनकी विधवा पत्नी दो बेटे और तीन बेटियों के साथ रहती थी। 

25

बेला देवी के दो बेटे और 2 बेटियों की शादी पहले हो चुकी है। सबसे छोटी बेटी इंदु (20) की शादी होनी थी। जिसकी शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराने का परिवार वालों ने ने फैसला लिया। 

35

बताते हैं कि गुरुवार को इंदु की शादी सहजनवा के पाली गांव के राहुल के साथ हुई। इसी समय परिवार के लोगों की सहमति से बेला ने जगदीश के साथ शादी करने का फैसला किया।
 

45

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में दूल्हा-दुल्हन देवर भाभी लगते हैं। दोनों ने इसी मंडप में शादी की. सबसे खास बात यह रही कि उनकी बेटी की शादी भी सामूहिक विवाह के इसी मंडप में हुई। वहां आए लोगों के लिए अपने आप में यह अनोखा मामला था।
 

55

शायद ही ऐसा पहले कभी हुआ कि बेटी और मां दोनों एक साथ एक ही मंडप पर दुल्हन बनी हों। उधर, मां-बेटी के एक मंडप में शादी तथा उम्र के आखिरी पड़ाव में शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories