मौलाना साद के बेटी की शादी टली, यहां चल रही थी तैयारी

शामली (Uttar Pradesh) । दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के मुखिया मौलाना साद की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। गिरफ्तारी की भय से साद ने अपनी बेटी की शादी टाल दी है। शुभचिंतकों के मुताबिक साद अपनी बेटी की शादी पैतृक आवास कांधला स्थित मोहल्ला शेखजादगान के 24 बीघे में बने फार्म हाउस से करता। जिसे आनन-फानन में टाल दिया गया है। बता दें कि मौलाना साद द्वारा दिए गए बयान को लेकर दिल्ली में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। साद के दिल्ली आवास सहित शामली के कांधला कस्बे में स्थित पैतृक आवास पर भी प्रशासन की कड़ी नजर है।

Ankur Shukla | Published : Apr 6, 2020 4:27 AM IST

15
मौलाना साद के बेटी की शादी टली, यहां चल रही थी तैयारी
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के मुखिया मौलाना साद का कांधला स्थित मोहल्ला शेखजादगान में 24 बीघे में फार्म हाउस है। यहीं से वो अपनी बेटी की शादी का कार्यक्रम तय किया था।
25
परिजनों का कहना है कि देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। जिसे लेकर देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। प्रधानमंत्री ने भी किसी भी प्रकार के कार्यक्रम पर रोक लगा रखी है। इसी कारण से सतर्कता के मद्देनजर शादी को कैंसिल किया गया है।
35
दूसरी ओर माना यह भी जा रहा है कि तबलीगी जमात मामले में हो रही फजीहत के चलते शादी को रोका गया है, क्योंकि मौलाना साद का कहीं अता-पता नहीं है।
45
मौलाना साद का बेटी की शादी में रहना भी बेहद जरूरी था। साद और उनके परिवार वालों को डर था कि कहीं यूपी पुलिस या दिल्ली पुलिस मौलाना साद की तलाश में शादी में न पहुंच जाए और मौलाना साद को वहीं से गिरफ्तार होना पड़े। ऐसे कई सवाल जेहन में हैं।
55
परिवार के लोगों ने शादी को अगले निर्णय तक टाल दिया है। परिजनों की मानें तो जब तक कोरोना वायरस का प्रकोप और तबलीगी जमात का मसला हल न हो जाए, तब तक वह बेटी की शादी नहीं करेंगे।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos