लखनऊ(Uttar Pradesh). यूपी में गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से ही कुछ लोग सोशल मीडिया पर जातिवाद को हवा देने की कोशिश में लगे हुए हैं। शुक्रवार को सुल्तानपुर के लम्भुआ के बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी के फर्जी लेटर पैड का गलत इस्तेमाल किया गया। इस लेटरपैड में सूबे के अपर मुख्य सचिव गृह से यूपी के 17 क्षत्रिय राजनेताओं पर दर्ज अपराधिक मुकदमों में की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी गई थी। पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हडकंप मच गया। शुक्रवार देर शाम को ही विधायक ने इस पत्र का खुद ही खंडन करते हुए फर्जी बताया था। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।