विजय मिश्रा के मुताबिक तब नेताजी ( मुलायम सिंह यादव) ने कहा था कि जिसकी हिम्मत हो पकड़कर दिखाए और फिर वे हमें (विजय मिश्रा) को हेलीकॉप्टर में लेकर चले गए थे। उधर, पुलिस देखती ही रह गई। इसके बाद जुलाई 2010 में बसपा सरकार के मंत्री नंद कुमार नंदी पर प्रयागराज में हुए हमले में विजय मिश्रा का नाम आया।