लखनऊ (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन में काम-धंधे के अभाव में दूसरे राज्यों से लौटने वाले कामगारों का आंकड़ा 26 लाख पार पहुंच गया है। योगी सरकार इन्हें होम क्वारंटाइन टाइम पूरा होते ही 1000 का भरण पोषण भत्ता व राशन कार्ड दे रही है। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ भी ये प्रवासी मजदूर उठा सकते हैं। इसके तहत हर साल 6000 रुपये मिल रहे हैं। देश के करीब 10 करोड़ किसानों को राहत देने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ प्रवासी मजदूर भी उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कु्छ अहम शर्तों को पूरा करना होगा। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।