विकास दुबे की पत्नी रिचा का कंट्रोल रूम, मोबाइल पर देखती थी खूनी वारदात; ऐसे करती थी पति की मदद

कानपुर(Uttar Pradesh). कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में हुई 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में रोज नए- नए खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी विकास दुबे फरार है। पुलिस की तकरीबन 100 टीमें उसे तलाशने में लगी हुई हैं। दूसरी ओर पुलिस ने विकास दुबे पर घोषित ईनाम की राशि भी बढ़ाकर पांच लाख कर दिया है। अब तक विकास पर ढाई लाख का ईनाम था। लेकिन इन सबके बीच यूपी पुलिस के लिए सबसे बड़ी पहेली विकास की पत्नी रिचा दुबे बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रिचा विकास के हर राज की राजदार थी। लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके अपने जिस घर में रिचा रहती थी वहां उसने कंट्रोल रूम बना रखा था। बताया जा रहा कि वह इसी घर में बैठकर उसके गांव बिकरू कानपुर में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखती थी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2020 7:39 AM IST / Updated: Jul 08 2020, 03:29 PM IST
110
विकास दुबे की पत्नी रिचा का कंट्रोल रूम, मोबाइल पर देखती थी खूनी वारदात; ऐसे करती थी पति की मदद

विकास की पत्नी रिचा दुबे को इस पूरे मामले की सबसे अहम कड़ी माना जा रहा है। हांलाकि विकास की पत्नी रिचा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बताया जा रहा है कि विकास दुबे की पत्नी रिचा को उसके बारे में सब कुछ मालूम है। वह उसके हर राज की राजदार है।

210

पुलिस को विकास के बिकरू स्थित घर की छानबीन में कई हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे मिले। पुलिस की तफ्तीश में ये सामने आया कि इन सीसीटीवी कैमरों की कनेक्टिविटी लखनऊ में रहने वाली रिचा के मोबाइल से जुडी हुई थी। बताया जा रहा है कि रिचा ने इन सब पर नजर रखने के लिए घर में ही एक कंट्रोल रूम बना रखा था।
 

310

आशंका जताई जा रही है कि रिचा ने कानपुर में हुए इस हत्याकांड का लाइव टेलीकास्ट अपनी मोबाइल में देखा होगा। सीसीटीवी से पुलिस को कुछ खास इसलिए नहीं मिल पाया क्योकि पुलिस को उन कैमरों का डीवीआर नहीं मिला है।
 

410

पुलिस अब रिचा दुबे को शिद्दत से तलाश रहा है, इसके पीछे ये तर्क है कि रिचा के मोबाइल में इस खूनी खेल का हर मंजर कैद होगा। कहा ये भी जा रहा है कि रिचा ने लखनऊ में बैठकर इस मामले को देखा भी होगा।

510

पुलिस सूत्रों ने ये भी बताया कि रिचा द्वारा इन कैमरों को अपने मोबाइल से कनेक्ट करने के पीछे कई कारण हैं। एक तो वह वहां आने जाने वाले हर आदमी पर नजर रख सकती थी दूसरा जब भी पुलिस विकास को वहां से पकडती तो उसकी तस्वीरें भी उसके पास होती जिससे पुलिस विकास का एनकाउंटर न कर सके।
 

610

रिचा ने इसके पहले दो बार विकास को इस तरकीब से बचाया भी है। इसके पूर्व साल 2017 में जब लखनऊ एसटीएफ ने विकास को पकड़ा तो विकास की पत्नी ने उसकी वीडियो क्लिप मीडिया में वायरल कर दिया। जिससे विकास की गिरफ्तारी सब के संज्ञान में आ जाए और पुलिस उसका एनकाउंटर न कर सके।

710

पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ रिचा विकास की गिरफ्तारी के वीडियो उसके सैकड़ों गुर्गों के पास भेज देती थी जो एक साथ सोशल मीडिया पर ये वीडियो व फोटो वायरल कर देते थे ।ये सब पुलिस पर दबाव बनाने के लिए किया जाता था।
 

810

सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम के हाथ विकास की पत्नी रिचा का एक मोबाइल लगा है। इस मोबाइल से पुलिस को कई अहम जानकारियां भी मिली हैं। अब पुलिस को रिचा की तलाश है उसके पकड़े जाने के बाद इस केस की तमाम हकीकत सामने आ सकेगी।

910

रिचा के बारे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह किसी जमाने में कानपुर पुलिस की नाक में दम करने वाले शातिर बदमाश राजू खुल्लर की बहन सोनू है। विकास दुबे से शादी करने के बाद उसने अपना नाम बदल कर रिचा कर लिया और लखनऊ में रहने लगी। हांलाकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
 

1010

पुलिस ने विकास के साले व शातिर बदमाश राजू खुल्लर को भी मध्य प्रदेश के शहडोल से गिरफ्तार किया है। उसके साथ उसका एक साथी भी पकड़ा गया है। माना जा रहा है कि राजू से रिचा व विकास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos